scorecardresearch

Tahawwur Hussain Rana Extradition: भारत को कूटनीतिक स्तर पर मिली बड़ी जीत, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड Tahawwur Rana को लाया जा रहा भारत, पाकिस्तान की बढ़ेगी परेशानी

भारत को कूटनीतिक स्तर पर बड़ी जीत मिली है. मुंबई हमले की चार्जशीट में तहव्वुर राणा का नाम आने के बाद भारत ने उसे वापस भारत लाने की पहल की. अमेरिका से कहा कि वो प्रत्यर्पण के जरिये तहव्वुर राणा को सौंप दे ताकि 26-11 मामले में उसे अदालत के जरिये सजा दी जा सके।.हालांकि इस मामले में अदालती प्रक्रिया की वजह से वक्त लगा. तहव्वुर ने निचली अदालत से लेकर सर्वोच्च अदालत तक में याचिका दी. भारत नहीं भेजे जाने के लिए बहाने बनाए पर सरकार और जांच एजेंसियों ने मजबूती से अपना पक्ष रखा. और अदालतों ने राणा की याचिकाएं खारिज कर दीं. अब से कुछ घंटे बाद ही तहव्वुर राणा को लेकर विशेष विमान भारत पहुंचने वाला है. देखिए ये रिपोर्ट.