scorecardresearch

आतंक पर आखिरी प्रहार के लिए भारत तैयार, Army, Indian Air Force और Navy की तैयारी से Pakistan में दहशत

इंडियन एयरफोर्स ने आज से एक बड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है. आक्रमण नाम के इस अभ्यास में राफेल और सुखोई जैसे फाइटर प्लेन शामिल हैं. बिल्कुल युद्ध जैसा माहौल बनाकर इस अभ्यास को किया जा रहा है, जिसमें लंबी दूरी तक उड़ान भरने की रणनीति शामिल है. यानी एयरफोर्स पूरी तरह तैयार है. उसके साथ सेना ने भी अपना अभ्यास शुरू किया है और उधर नौसेना ने भी अपने युद्धपोत पर दमदार मिसाइल की टेस्टिंग कर ली है. यानी आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. देखिए ये रिपोर्ट