scorecardresearch

International Flights: दो साल बाद फिर शुरू हुईं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, लेकिन एक देश के लिए अभी भी एक भी फ्लाइट नहीं

दो साल बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी गई हैं. ये विदेश में छुट्टियां मनाने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. टूर एंड ट्रैवल्स के जानकारों का कहना है कि पर्यटक यूरोप और अमेरिका जाने के लिए भारी तादाद में फ्लाइट्स की बुकिंग करा रहे हैं. अब चीन को छोड़कर तकरीबन सभी देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू कर दिया गया है. आपको बता दें, भारत ने कोरोना महामारी के मार्च 2020 में दस्तक देने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से विदेश में सैर सपाटे के लिए जाने वाले लोग बेहद खुश हैं. देखिए रिपोर्ट.

After witnessing a continuous decline in COVID cases, India resumed all international flights from Sunday. International flight operations were halted two years ago due to the Covid-19 pandemic. Watch this report to know more.