भारत ने आज अपने सुपर किलर मिसाइल रुद्रम-2 की सफल टेस्टिंग की और इस तरह एयरफोर्स को जल्दी ही ऐसी सुपरसोनिक मिसाइल मिलने वाली है, जो दुश्मनों के रडार, बंकर, एयर डिफेंस सिस्टम और हवाई पट्टियों को पलक झपकते तबाह कर सकती है. खूबी ये है कि ये मिसाइल खुद किसी रडार की पकड़ में नहीं आएगी.
India successfully test-fired a RudraM-II air-to-surface missile. Watch this show to know more about this missile.