कोरोना काल में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था के लिए दिवाली मंगल कामना लेकर आई. दिवाली और धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपावली में इस साल करीब सवा लाख करोड़ के सामानों की बिक्री हुई. जहां भारत की अर्थव्यवस्था की सेहत के लिए धनवर्षा हुई वहीं भारतीय बाजार में चीन की सेहत सुस्त हो गई. यानी चीन को 50 हजार करोड़ का नुकसान हुआ. कहने का मतलब है कि दिवाली पर भारतीय कारोबार को बूस्टर डोज मिला है. देखें शुभ मंगल सावधान.
As large number of people came out of their houses to spend and buy especially for Diwali, the Indian economy is expected to get back on the track that derailed during the second wave of coronavirus. Watch this episode.