scorecardresearch

Israel ने Hamas Chief Ismail Haniyeh को Iran में घुसकर मारा, जानिए कैसे ऑपरेशन को दिया गया अंजाम

आज हम बात कर रहे हैं इजरायल के प्रतिशोध की. करीब 10 महीने बाद इजरायल ने हमास के हेड को मार गिराया. हैरानी का बात ये है कि इस्माइल हानिया को इजरायल ने ईरान में घुसकर मारा है. पिछले साल अक्टूबर में जब हमास ने हमला किया था तो करीब 1200 लोग मारे गए थे. उस हमले के बाद हानिया ने खुशी जताई थी और अब उसी दुश्मन को इजरायल ने प्लानिंग के साथ तेहरान में ढेर कर दिया.

Today we are talking about Israel's revenge. After about 10 months, Israel killed the head of Hamas. The surprising thing is that Israel killed Ismail Haniya by entering Iran. When Hamas attacked in October last year, about 1200 people were killed.