scorecardresearch

Israel amas War: 6 बंधकों की हत्या के बाद भड़के इजरायल के लोग, Netanyahu के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन... समझिए क्या होगा इसका असर

आज हम बात कर रहे हैं उस जंग की जो पिछले 11 महीनों से चल रही है. लेकिन इस लंबे वक्त में भारी तबाही के बावजूद ये जंग किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. लेकिन अब तक गाजा में हमला करने वाले इजरायल को एक झटका लगा है. जंग की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. इजरायल के जिन नागरिकों को हमास ने बंधक बना रखा है, उनमे से 6 की हत्या के बाद नेतन्याहू सरकार अपने ही लोगों के निशाने पर आ गई है.