आज हम बात कर रहे हैं भारत की एक ऐसी कामयाबी की, जिसे देखकर दुश्मन जरूर सहम गए होंगे. इंडियन नेवी ने INS अरिघात से 3500 किलोमीटर तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. ये ISRO और नौसेना की बड़ी सफलता है क्योंकि अब भारत समुद्र से दुश्मन पर न्यूक्लियर हमला कर सकता है जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया है उसकी रेंज चीन के ज्यादातर हिस्सों तक है.