scorecardresearch

Jammu: पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF चौकी पर की गोलीबारी, भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब..जानिए पूरी डिटेल

भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग कोई नई बात नहीं है. LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर देखने को मिली. इस बार जम्मू में पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF की एक चौकी पर बिना वजह गोलीबारी कर सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया. हमेशा की तरह इस बार भी BSF के जवानों ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

Pakistan Rangers fired at a Border Security Forces post along the International Border in Jammu and violated the ceasefire agreement.