scorecardresearch

जानिए शिमला समझौता के बारे में, जिसमें भारत और तिब्बत ने की थीं अपनी सीमाएं तय

तवांग की झड़प के बाद लगातार दूसरे दिन सरकार ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. कल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन से झड़प के बाद नॉर्थ ईस्ट के पहले दौरे पर थे, वहीं आज देश के सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन को सीधा संदेश दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने मेघालय के शिलॉन्ग से चीन को दो टूक कह दिया कि अपने इलाके में भारत बुनियादी ढांचों का निर्माण डंके की चोट पर जारी रखेगा.

In 1914, an agreement was reached between the representatives of India and Tibet regarding the border in Shimla. This agreement is known as Shimla Agreement or Shimla Convention. During this agreement, Tibet and India had fixed their boundaries.