scorecardresearch

Russia-Ukraine War: पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंध लगाकर अमेरिका को क्या हासिल होगा, जानिए क्या करतीं हैं दोनों बेटियां

रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन युद्ध का कोई अंत नहीं दिख रहा है. रूस के भीषण हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. यूक्रेन के कई शहरों को रूसी फौज ने खंडहर बना दिया है. रूस की ज्यादती के खिलाफ यूक्रेन के दोस्त देश एक बार फिर से एकजुट हुए और यूक्रेन को बड़े पैमाने पर मदद की एक और मुहिम शुरू कर दी है. इस बीच अमेरिका ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे मैदान की लड़ाई अब पुतिन के घर तक पहुंच गई है. अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियों पर बैन लगा दिया है. देखिए रिपोर्ट.

It has been more than a month to the Russia-Ukrain war, but there seems no end in sight to this fight. Meanwhile, the US has imposed a ban on Putin's daughters- Katerina Tikhonova and Mariya Putina, in the latest round of sanctions on Russia. Watch this report.