scorecardresearch

जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए खासियतें

भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का परीक्षण करके ये बता दिया कि हिन्दुस्तान की सेना दुश्मन को आसमान में ही नेस्तनाबूद कर सकती है.प्रलय का परीक्षण एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह करीब साढ़े दस बजे किया गया. इस मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया.'प्रलय' 350 से 500 किमी तक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. जिसकी पेलोड क्षमता 500-1,000 किलोग्राम है. जो दुश्मन के इलाके में तबाही मचाने में सक्षम है. देखें शुभ मंगल सावधान.

Indigenously developed new surface-to-surface conventional ballistic missile ‘Pralay’ successfully flight tested from Dr. APJ Abdul Kalam Island today.