ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में ये कबूल किया था कि उसकी कोविड वैक्सीन के रेयर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इस मामले के सामने आने के बाद भारत में कोविशील्ड वैक्सीन लगा चुके लोगों का घबराना लाजिमी है. लेकिन डॉक्टर्स का साफ कहना है कि ये चिंता बेकार है. वैक्सीन लिए करीब 2 साल का वक्त गुजर चुका है, इसलिए अब साइड इफेक्ट की गुंजाइश नहीं के बराबर है.
British pharmaceutical company AstraZeneca had admitted in the court that its Covid vaccine could have rare side effects. But doctors clearly say that people need not to worry.