scorecardresearch

PM Modi को Airport तक छोड़ने आए मैक्रों, अब कल व्हाइट हाउस में ट्रंप से होगी मुलाकात... देखिए रिपोर्ट

आज हम बात कर रहे हैं पीएम मोदी के फ्रांस दौरे की जो आज खत्म हो गया. पर फ्रांस से पीएम की विदाई के वक्त जो तस्वीरें दुनिया ने देखीं, वो बेमिसाल हैं. देर तक मैक्रों पीएम मोदी के गले मिले. ये लम्हा बेहद इमोशनल था. पीएम मोदी ने मैक्रों की पीठ थप थपाई और जब पीएम प्लेन में एंट्री करने वाले थे, मैक्रों ने अभिवादन के लिए दोनों हाथ जोड़ लिए ये तस्वीर भारत और फ्रांस के रिश्तों की मजबूती बयान करती है. जिसके बारे में आज आपको विस्तार से बताएंगे.