महाकुंभ की बात करते हैं जहां 28 दिन के स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं की तादाद जरा भी कम नहीं हो रही. बल्कि माघ पूर्णिमा यानी 12 फरवरी के अमृत स्नान के लिए लोग बड़ी तादाद में प्रयागराज के लिए निकल रहे हैं और ये तादाद इतनी बड़ी है कि प्रयागराज जाने वाले सभी रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. गाड़ियां घंटों जाम में फंस रही हैं. फिर भी संगम तट पर जाने का जोश जस का तस है. आज आपको बताएंगे कि प्रयागराज की यात्रा के लिए आपको इस वक्त कैसी सावधानी बरतनी चाहिए. कैसी तैयारी करके घर से निकलना चाहिए. हो सकता है कि आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हों, तो आपका ये जानना भी जरूरी है कि ट्रेन के सफर की क्या हालत है. आपको प्रयागराज बनारस कानपुर और बिहार के रेलवे स्टेशन का हाल दिखाएंगे. आखिर में बात होगी साइबेरिया से आए पंक्षियों की जो इन दिनों संगम पर सभी का मन लुभा रहे हैं.