महाराष्ट्र सरकार ने 8वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. इस शुभ समाचार से बच्चे और अभिभावक दोनों खुश हैं. कोरोना काल के बाद करीब डेढ़ साल से बच्चे घरों में कैद थे. वो अपने स्कूल, टीचर और दोस्तों से बिल्कुल कटे हुए थे. पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही थी जिससे बच्चों के मन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा था. लेकिन इंतजार की वो घड़ी अब खत्म हो चुकी है और बंद पड़े स्कूलों के दरवाजे बच्चों के स्वागत के लिए खुलने वाले हैं. इस खबर को सुनकर बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं. इस रिपोर्ट में देखिए सरकार के इस फैसले पर बच्चे और मां-बाप क्या बोले.
The Maharashtra government is set to reopen schools from October 4 in a phased manner. The schools in Mumbai are closed since March 2020 when the COVID-19 pandemic began. Parents and children were happy after they got this news. Watch this report to know their reaction.