आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की जो आए दिन हो रहे आतंकी हमलों और धमाकों से लहूलुहान है. दो दिन पहले एक आतंकी हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए तो आज खैबरपख्तूख्वा में ही एक पैसेंजर गाड़ी पर फायरिंग हुई. 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. यानी पाकिस्तान का बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा सुलग रहा है.