scorecardresearch

Weather Update: दिल्ली-NCR में पारे का कहर, 11 जून के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद..

दिल्ली-एनसीआर के पारे ने लोगों का मिजाज बिगाड़कर रख दिया है.जहां उत्तर भारत में सूरज का शौर्य सिर चढ़कर बोल रहा है. मॉनसून दक्षिण भारत से होते हुए आगे बढ़ रहा है. पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में झमाझम बारिश भी हो रही है. जिससे पारा लुढ़क कर सामान्य से नीचे जा चुका है. हालांकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलभराव भी हुआ है. जिससे लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन उनका मानना है कि तपती गर्मी से बारिश तो बेहतर है. मॉनसून ने इस बार भी मौसम वैज्ञानिकों को चकमा दे दिया...जहां दक्षिण भारत में बादल बरस रहे हैं...वहीं उत्तर भारत में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. देखें शुभ मंगल सावधान.

Delhi-NCR heat wave continues. At the same time, it is raining in the states Northeast and South. Due to this, the temperature has gone below normal. Know what the meteorological department has to say?