scorecardresearch

दिल्ली में आ ही गया मॉनसून, तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद कूल हुआ मौसम..सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है.आज सुबह सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया.वहीं पारा 40 से लुढ़क कर 32 डिग्री तक जा पहुंचा. हालांकि झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया. देखें शुम मंगल सावधान.

The weather has changed in Delhi-NCR. It rained in many areas, due to which the weather became pleasant. While the mercury dropped from 40 to 32 degrees. Watch Shum Mangal Saavdhan.