मायानगरी मुंबई में सत्ता पर मंडराते बादल तो छंट गए और नई सरकार भी बन गई. लेकिन मुंबई में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. बीती रात से हो रही बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है जिससे अंधेरी सबवे को बंद करना पड़ा. हर साल की तरह इस बार भी बीएमसी के दावों की पहली ही बारिश में पोल खुल गई. मुंबई में शुक्रवार तक भारी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में मुंबई की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
Mumbai and its adjoining areas witnessed a heavy downpour on Tuesday morning, and the India Meteorological Department (IMD) has predicted moderate to heavy rain in Mumbai and its suburbs over the next 24 hours, with a possibility of very heavy showers at isolated places.Chief Minister Eknath Shinde directed the state administration officials to take precautions and ensure there is no loss of life or property.