scorecardresearch

Booster Dose के रूप में लगेगी नेजल वैक्सीन, जानिए कैसे काम करता है काम

कोरोना का खौफ एक बार फिर से देश और दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. लेकिन तमाम आशंकाओं के बीच एक गुड न्यूज़ ये है कि देश का पहला नेजल वैक्सीन लॉन्च कर दिया गया है. और आज से लगना भी शुरु हो गया है. लिहाजा अब आपको वैक्सीन के लिए इंजेक्शन लगवाने की जरुरत नहीं है. वहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन देश का सबसे बड़ा हथियार बना. और हमारे वैज्ञानिकों ने वक्त पर वैक्सीन लॉन्च करके कोरोना जैसी महामारी पर विजय पाई. जबकि सरकार ने युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया. और लोगों ने वक्त पर वैक्सीन का डोज लेकर कोरोना को कमजोर कर दिया.

The fear of Corona is once again taking the country and the world under its grip. But amid all the apprehensions, there is good news that the country's first nasal vaccine has been launched. And it has started starting from today.