जहां एक तरफ पूरे देश में गुरु पर्व मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ तीनों नए कृषि कानूनों को मोदी सरकार ने वापस ले लियाोंो है, और इंडियन एयरफोर्स को सबसे हल्का अटैक हेलिकॉप्टर मिल गया है. यानी देश में खुशियों की बारिश हो रही है. यूपी के झांसी में प्रधानमंत्री मोदी ने इस हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना को सौंपा, लेकिन सबसे खास बात ये है कि हेलिकॉप्टर को कहीं से खरीदा नहीं गया, बल्कि इसे अपने देश में ही तैयार किया गया. देखें ये रिपोर्ट.
On one hand Guru Parv is being celebrated all over the country. On the other hand, the Modi government has withdrawn all the three new agricultural laws, and the Indian Air Force has got the lightest attack helicopter. That is, it is raining happiness in the country. In Jhansi, UP, Prime Minister Modi handed over this helicopter to the Indian Air Force, but the most important thing is that the helicopter was not bought from anywhere, but it was made in his own country. View this report.