मुंबई हमले का गुनहगार आतंकी तहव्वुर राणा कभी पाकिस्तानी सेना का डॉक्टर हुआ करता था. वो अभी NIA की रिमांड पर है. NIA के हेडक्वार्टर में DIG जया रॉय और उनकी टीम उससे पूछताछ कर रही है. आज सुबह 11 बजे उसे NIA के लॉकअप से निकाला गया. और फिर उससे दो-दो कैमरे के सामने पूछताछ शुरू हुई. 18 दिनों की रिमांड के दौरान उससे जो पूछताछ होगी. उससे 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले की परत-दर-परत खुलेगी.