scorecardresearch

Assam Flood: सेना ही नहीं CM हिमन्त बिश्व शर्मा और मंत्री भी बाढ़ पीड़ितों की कर रहें मदद

असम में बाढ़ से हालात बेहद खराब है. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. शरणार्थी शिविरों में शरण लिए हुए हैं, लेकिन गुड न्यूज ये है कि खुद असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने असम के सिलचर शहर का हवाई सर्वेक्षण किया. उसके बाद बोट से भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि मंत्री भी बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे हैं. असम के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर खुद बोट से एक मरीज को अस्पताल ले गए. इसके अलावा भारतीय सेना समेत NDRF और SDRF के जवान बाढ़ पीड़ितों का रेस्क्यू कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए ये बड़ा भरोसा है कि शासन प्रशासन लगातार उनकी मदद में जुटा हुआ है.

The situation in Assam is very bad due to floods. Millions of people have become homeless. Refugees are taking shelter in camps, but the good news is that Assam Chief Minister Himanta Bishwa Sharma himself is conducting an aerial survey from a helicopter. On Thursday, he conducted an aerial survey of the city of Silchar in Assam. After that, the boat also took stock of the flood affected areas.