scorecardresearch

ओमिक्रॉन वेरिएंट को 'सुपर माइल्ड' क्यों बता रहे हैं विशेषज्ञ? जानें

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मची है.भारत समेत दुनिया के 38 देशों में ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है, लेकिन गनीमत की बात ये है कि दुनिया में कोहराम मचा चुके डेल्टा वेरिएंट से ये कम घातक है. इसलिए विशेषज्ञ ओमिक्रॉन वेरिएंट को 'सुपर माइल्ड' बता रहे हैं.यानी ये वेरिएंट बेहद संक्रामक है, लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं.यही वजह है कि संक्रमण के बावजूद अब तक किसी की मौत होने की खबर नहीं है. देखें शुभ मंगल सावधान.

There has been panic all over the world over the new variant of Corona, Omicron. That's why experts are calling the Omicron variant 'super mild'. That is, this variant is highly contagious, but its symptoms are mild. Watch Shubh Mangal Saavdhan.