आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की जहां बलोच लड़ाकों ने आर्मी को बेदम कर रखा है. बलूचिस्तान में किए जा रहे जुल्म का बीएलए जवाब दे रहा है. आजादी की मांग के साथ बलूचिस्तान में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है. प्रधानमंत्री शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर, बलूचिस्तान के आंदोलन से इस तरह डरे हुए हैं कि, बलोच की नेता महरंग को बिना किसी वजह से जेल में डाल दिया गया है. आज आपको सुलगते बलूचिस्तान की तस्वीर दिखाएंगे.