scorecardresearch

नामीबिया से 8 चीतों को लेकर आ रहा है विशेष विमान, कल पीएम मोदी जंगल में छोड़ेंगे चीते

हिन्दुस्तान की सरजमीं पर कुछ ही घंटे बाद अफ्रीकी चीते पहुंचने वाले हैं, क्योंकि इन चीतों को लाने वाला विशेष बोइंग विमान नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से उड़ान भर चुका है. इस विमान को बाहर और भीतर से विशेष तरह से तैयार किया गया है. ताकि चीतों के पिंजरों को आसानी से रखा जा सके. कल यानि 17 सितंबर की सुबह ये विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए चीतों को कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया जाएगा और 17 सितंबर यानी कल प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर इन चीतों को कूनो पार्क में छोड़ेंगे.

Prime Minister Modi will free these cheetahs from their cages in Kuno National Park, Sheopur, Madhya Pradesh, on his birthday tomorrow.