आज हम बात कर रहे हैं दो दोस्तों की उस मुलाकात की, जिसपर भारत अमेरिका औऱ दुनिया की नजर है. अभी से कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे और माना जा रहा है कि इस मुलाकात में टैरिफ समेत ऐसे तमाम मुद्दों पर बात होगी, जिसे लेकर ट्रंप सख्त हैं. यानी आज की मुलाकात में एक तरफ दोस्ती है तो दूसरी ओर कारोबार. चुनौती है कि मित्रता के साथ कैसे होगी मुश्किल बात?