scorecardresearch

Kargil Vijay Diwas: 26 जुलाई को द्रास जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल

विजय दिवस के रजत जयंती समारोह का द्रास में चल रहा है. कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को परास्त कर भारतीय सेना के जवानों ने 1999 में जो इतिहास रचा, उस जीत की गूंज द्रास में सुनाई पड़ रही है. यहां सेना के बैंड की धुन के अलावा जवान अपने कौशल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. जिसमें आर्मी चीफ भी उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी द्रास पहुंचेंगे. जहां वो वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. आज के अपने इस शो में हम जीएनटी की टीम के जरिए आपको लामोचिन का दीदार भी कराएंगे. जहां उन चोटियों को देखने के लिए शहीदों के परिवार वालों के अलावा कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले योद्धा भी पहुंच रहे हैं.

In This Video, The silver jubilee celebrations of Vijay Diwas are going on in Drass. The echo of the victory of the Indian Army soldiers who created history in 1999 by defeating Pakistan in the Kargil war can be heard in Drass.