आज हम बात कर रहे हैं राष्ट्रपति ट्रंप की जिन्होंने शपथ ग्रहण के बाद जल्दी ही बांग्लादेश पर शिकंजा कस दिया है. आपको याद होगा ट्रंप जब चुनाव लड़ रहे थे, तब उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे जुल्म को लेकर चिन्ता दिखाई थी. बांग्लादेश सरकार पर निशाना साधा था. कुछ लोग मान रहे थे कि ट्रंप की वापसी से यूनूस की मुश्किल बढेगी और ठीक यही हुआ है. एक बहुत बड़ी रकम जो अमेरिका बांग्लादेश को मदद के नाम पर देता था, अब बंद हो गई है. ट्रंप के इस आदेश से बांग्लादेश में अर्थव्यवस्था चरमरा सकती है, जो पहले से ही बहुत खराब है.