scorecardresearch

Rangbhari Ekadashi पर काशी, ब्रज और अयोध्या में दिखा होली का भव्य और दिव्य नजारा, देखें और भी खबरें

होली... भक्ति के साथ आनंद का बड़ा त्योहार है. जिसका देश को रहता बेसब्री से इंतजार है. जैसे-जैसे ये त्योहार पास आता जा रहा है. इसके उत्सव का रंग गहरा होता जा रहा है. रंगभरी एकादशी पर आज देश के तीन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल से होली उत्सव की दिव्य तस्वीरें सामने आई हैं... काशी से लेकर ब्रज हो या फिर अवधपुरी... तीनों जगह रंग-गुलाल और फूलों की बारिश होती रही... 3 WIN OUT इन तीन तस्वीरों के अलावा देश के बाकी हिस्सों में होली का कैसा खुमार है... वो भी हम दिखाएंगे.