scorecardresearch

रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री, जानिए क्या है उनके सामने चुनौतियां

Sri Lanka New PM Ranil Wickremesinghe: श्रीलंका में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली है. विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. लेकिन मजेदार बात ये है कि विक्रमसिंघे अपनी पार्टी के अकेले सांसद हैं. हालांकि वो इससे पहले चार बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. लेकिन इस बार उनकी नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट और अस्थिरता से जूझ रहा है. ऐसे में श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने कांटो भरा ताज पहना है. देखे ये रिपोर्ट...

Ranil Wickremesinghe has taken over as Prime Minister amid the ongoing political turmoil in Sri Lanka. Wickremesinghe was administered the oath of office and secrecy by President Gotabaya Rajapaksa. But the funny thing is that Wickremesinghe is the only MP of his party. Although he has been the Prime Minister of Sri Lanka four times before this. But this time his appointment is being considered very important. Because Sri Lanka is currently facing economic crisis and instability. In such a situation, the new Prime Minister of Sri Lanka Wickremesinghe has worn a crown full of thorns. Watch this report.