scorecardresearch

Russia-Ukraine War: युद्ध खत्म करने की जल्दबाजी में पुतिन, जानिए 9 मई से पहले जंग क्यों खत्म करना चाहता है रूस

24 फरवरी से शुरू हुई रूस और यूक्रेन की जंग को दो महीने होने जा रहे हैं. लेकिन अबतक जंग किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है. लेकिन अब 56 दिन बाद पुतिन जंग खत्म करने की जल्दबाजी में दिख रहे हैं. 9 मई से पहले वो इस जंग को किसी भी हाल में खत्म करना चाहते हैं. क्योंकि 9 मई की तारीख रूस के लिए महज एक तारीख नहीं है, 9 मई रूस के लिए जीत, जश्न और जज्बात से जुड़ी तारीख है. अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों का मानना है कि पुतिन 9 मई तक जीत की घोषणा करना चाहते हैं, इसलिए अगले कुछ दिनों में यूक्रेन के शहरों और नागरिकों पर रूस के हमले बढ़ने की आशंका है. इस रिपोर्ट में जानिए आखिर 9 मई से पहले पुतिन युद्ध खत्म कर जीत की घोषणा क्यों करना चाहते हैं.

Russia's assault on Ukraine continues even after 50 days. But now President Vladimir Putin wants to finish this war quickly. As per the latest reports, Russia is in hurry to declare some sort of victory over Ukraine by May 9. Watch this show to know why May 9 matters to Russia.