scorecardresearch

Ukraine के साथ युद्ध का फैसला रूस को पड़ रहा भारी, देखें युद्ध के बाद से रूस में कैसे बदल रहे हालात

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के 12 दिन हो चुके हैं और रूस की तरफ से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. पूरी दुनिया यही सोच रही थी कि यूक्रेन को रूस आसानी से परास्त कर देगा. लेकिन यूक्रेन की सेना ने रूसी सेना का पूरी बहादुरी से मुकाबला कर रही है. ये जंग तो शुरू हुई थी यूक्रेन को सबक सिखाने के लिए लेकिन ये युद्ध ना केवल यूक्रेन बल्कि रूस के लिए भी घातक साबित हो रहा है. भले ही यूक्रेन बारूद के मुहाने में तब्दील हो गया है लेकिन रूस की अर्थव्यवस्था को भी इसी युद्ध ने तगड़ा झटका दिया है. देखिए रिपोर्ट.

Russian forces continued their assault on Ukraine on the 12th day on Monday. After several rounds of negotiations, the talks between the two countries have been unfruitful. Watch this video to know how Russia's invasion of Ukraine has done more harm to Russia itself than Ukraine.