रूस के खिलाफ जंग के बीच अब दुनिया के कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आर्थिक, सामरिक और कूटनीतिक तौर पर यूक्रेन को भरपूर मदद मिलने का दौर शुरू हो गया है. कई देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. जर्मनी ने यूक्रेन को 1,000 एंटी टैंक हथियार और सतह से हवा में मार करने वाली 500 स्टिंगर मिसाइल भेजने का ऐलान किया है. इधर फ्रांस ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का ऐलान तो किया ही है, साथ ही फ्रांस भी यूक्रेन को सैन्य उपकरण देने की बात कह रहा है. इसके साथ ही आर्थिक मदद के तौर पर फ्रांस यूक्रेन को 300 मिलियन यूरो देगा. देखें रिपोर्ट.
Several nations have come forward to back Ukraine in its fight against Russia. In the wake of an ongoing war, Germany has decided to send 1,000 anti-tank weapons and 500 anti-aircraft Stinger missiles to Ukraine. Watch this show to know more.