रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को करीब दो महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि ये लड़ाई और भीषण होती जा रही है. रूस को अमेरिका का कीव तक आना रास नहीं आ रहा है, इसलिए रूस ने यूक्रेन को एक बार फिर से परमाणु हमले की धमकी दी है. यूक्रेन को अमेरिका के हथियारों की नई खेप मिलने से रूस बेहद खफा है. इसी बौखलाहट में रूसी विदेश मंत्री ने परमाणु युद्ध की धमकी दे डाली है. देखिए रिपोर्ट.
Russia-Ukraine war has now entered the third month. Even after two months, there seems no end in sight to this fight. As per the latest reports, Russia’s Foreign Minister Sergey Lavrov has warned of nuclear attack. Watch this report.