रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई 27वें दिन भी जारी रही. इस बीच यूक्रेन की सेना ने बड़ा दावा किया है कि उसने रूसी फौज के कब्जे से कीव के प्रमुख उपनगर को फिर से आजाद करा लिया है. यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने कीव के कई कस्बों से रूसी सेना को खदेड़ दिया है. वहीं यूक्रेन का मारियुपोल शहर रूस और यूक्रेन की नाक का सवाल बन चुका है. पुतिन ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन मारियुपोल को रूस के हवाले कर दे. वहीं दूसरी तरफ जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि वो आखिरी दम तक रूस के आगे घुटने नहीं टेकेंगे. ऐसे में सवाल है कि मारियुपोल को लेकर दोनों देश क्यों अड़े हुए हैं. इस रिपोर्ट में जानिए.
Russia's assault on Ukraine continued even on the 27th day. Ukraine has rejected Russian calls to surrender Mariupol. Russia is now trying to gain control over Mariupol while Ukraine is trying its best to prevent Mariupol from going into Russian hands. Watch this report to know why Mariupol is important for both countries.