scorecardresearch

Maghi Purnima 2025: महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखिए माघी स्नान को लेकर किस तरह की है तैयारी

आज हम बात कर रहे हैं कल महाकुंभ में होने जा रहे महास्नान की. 12 फरवरी को यानी कल माघ पूर्णिमा का अमृत स्नान है, जिसमें श्रद्धालुओं का एक नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. भीड़ ज्यादा होगी, इसलिए सरकार और प्रशासन के सामने चुनौती भी बड़ी है और इसीलिए जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. आज आपको महाकुंभ में ट्रैफिक के नए नियमों के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही बात होगी ट्रैफिक जाम की. प्रयागराज शहर और शहर में जाने वाले रास्तों पर कल तक लंबा जाम था. मगर सीएम योगी की सख्ती के बाद अब रास्तों पर आना जाना आसानी से हो रहा है. पर बिहार से जाने वाली ट्रेनों में हालत खराब है. प्लेटफॉर्म पर धक्का मुक्की हो रही है. आज आपको एसी बोगी की खिडकी तोडकर महाकुंभ जाने वाले जोश पर सावधान करेंगे