scorecardresearch

धीमी पड़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आंकड़े दे रहे गवाही

पूरे देश में अब दीवाली की तैयारियां जोरों पर जारी हैं. बिहार समेत देश के कई राज्यों में छठ महापर्व की भी जोरदार तैयारियां हो रही हैं. ज्यादातर राज्यों से कोरोना के प्रतिबंध हटाये जा चुके हैं और स्थिति तेजी से सामान्य होने लगी है. पहली और दूसरी लहर की डरावनी रफ्तार की वजह से ये आशंका जताई जा रही थी कि अक्टूबर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. लेकिन कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी पूरे देश में स्थिति लगभग कंट्रोल में नजर आ रही है. कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण की रफ्तार को युद्धस्तर पर बढ़ाने की पूरी कोशिश हो रही है. देखें रिपोर्ट.

India is now witnessing a declining trend in daily COVID cases and the vaccination drive against COVID is going on in full swing all across the country. Several states have lifted coronavirus-induced restrictions ahead of the Diwali festival. Watch this report to know more.