scorecardresearch

पिछले सालों के मुकाबले पराली जलाने के मामलों में आई कमी, प्रदूषण से मिलेगी राहत?

दिल्ली की हवा में घुले जहर से लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. अभी भी सुबह की शुरुआत धुंध की चादर से ही हो रही है. हालांकि मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि वायु प्रदूषण धीरे धीरे कम हो रहा है और आने वाले कुछ दिनों में इससे बड़ी राहत मिलने की संभावना है, लेकिन पंजाब और हरियाणा में किसान अभी भी पराली जला रहे हैं. हालांकि पिछले सालों के मुकाबले पराली जलाने के मामलों में काफी कमी आई है. देखें शुभ मंगल सावधान

Meteorologists are telling that air pollution is decreasing gradually and it is likely to bring a big relief in the coming few days, but farmers in Punjab and Haryana are still burning parali. Watch the full video for more details.