scorecardresearch

Suicide Bombing in Pakistan: पाकिस्तान के धमाकों से क्यों दहल गया चीन? इस रिपोर्ट में जानिए सबकुछ

पाकिस्तान में हालात बद से बदतर हो रहे हैं. हफ्ते भर में तीन बड़े धमाकों से पाकिस्तान हिल गया है. लेकिन सही मायनों में धमाकों की दहशत चीन में है. वजह ये है कि इन सभी हमलो में चीन को निशाने पर रखा गया. खैबर पख्तूख्वा में पांच चीनी इंजीनियर्स पर आत्मघाती हमले के बाद चीन के आर्थिक गलियारे पर संकट मंडराने लगा था. लेकिन इसी बहाने चीन ने एक बड़ी चाल चली है. अपने लोगों की सुरक्षा की दलील देकर चीन पाकिस्तान में अपनी रेड आर्मी भेजने की तैयारी में है. लगता नहीं कि कमजोर और खस्ताहाल पाकिस्तान, चीन को ना कहने की हिम्मत जुटा पाएगा. पर तय है कि चीनी सेना की एंट्री, पाकिस्तान को गुलामी के रास्ते पर ले जाएगी.

China first invested in Pakistan, and is now preparing to send its army there in the name of security of the same economic corridor. The presence of Chinese army in Pakistan will be a guarantee of slavery.