scorecardresearch

हिजाब विवाद पर सुप्रीम टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट ने दखल से किया इनकार

कर्नाटक से उठा हिजाब विवाद देश के कई राज्यों में पहुंच चुका है. फिलहाल सुप्रीम ने इस मामले में सुनवाई से इनकार दिया है, लेकिन ये टिप्पणी करके संदेश जरूर दे दिया है कि एक स्थानीय विवाद को राष्ट्रीय मुद्दा न बनाया जाये. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिजाब मामले की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट कर रहा है. ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट बाद में सुनवाई कर सकता है.

The hijab controversy that arose from Karnataka has reached many states of the country. At present, the Supreme has refused to hear in this matter, but by making this comment, it has definitely given a message that a local dispute should not be made a national issue. The Supreme Court said that the Karnataka High Court is hearing the Hijab case. In such a situation, if needed, the Supreme Court can hear later.