scorecardresearch

Syrian Civil War: Syria के सामने वजूद का संकट, टुकड़ों में बंटने की आशंका... देखिए कैसे हैं वहां के हालात

आज हम बात कर रहे हैं सीरिया की जहां विद्रोही गुट ने कब्जा तो जमा लिया है. मगर उसके बाद सीरिया के आसमान से गोले बरसने लगे हैं. इजरायल के साथ अमेरिका औऱ तुर्कीए सीरिया के अलग अलग हिस्सों में हमला कर रहे हैं. सैन्य ठिकानों को तबाह किया जा रहा है. हालांकि इन देशों को विद्रोही गुट से समस्या नहीं है।मगर खासतौर पर इजरायल को आशंका है कि सीरिया केमिकल हथियार मौजूद हैं जो किसी भी वक्त आतंकियों के हाथ लग सकते हैं.