scorecardresearch

चीन के जवाब में ताइवान ने बनाई पनडुब्बी, दुनिया को दिखाई पहली झलक

चीन और ताइवान जंग के मुहाने पर खड़े हैं. लेकिन इस बीच ताइवान ने अपनी पहली पनडुब्बी की झलक दुनिया को दिखाई है. हालांकि ताइवान के पास पनडुब्बियों का बहुत छोटा बेड़ा है. लेकिन ये चीन को जवाब देने की ताकत रखता है. ताइवान की ये पनडुब्‍बी पूरी तरह से देश में बनी है. और सितंबर में इसे लॉन्‍च किया जाएगा. जबकि चीन ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि वो अपने ही चक्रव्यूह में इस कदर फंस जाएगा कि उसका बाहर निकलना मुश्किल होगा.

China and Taiwan are standing at the cusp of war. But in the meantime, Taiwan has shown a glimpse of its first submarine to the world. Although Taiwan has a very small fleet of submarines. But it has the power to answer China.