आज हम बात कर रहे हैं यूक्रेन युद्ध की, जिसे रोकने के लिए ट्रंप ने पूरी ताकत लगा दी है. कल सउदी अरब में अमेरिका और रूस की अहम बैठक होने जा रही है. दोनों देशों के बड़े मंत्री और अधिकारी सुलह समझौते पर बात करने जा रहे हैं. मगर यूक्रेन में जहां शांति की उम्मीद दिखाई दे रही है. वही मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. क्योंकि नेतन्याहू ने ट्रंप की मदद से ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने का इरादा जता दिया है. आज आपको दोनों अहम खबरे विस्तार से बताएंगे. इसके अलावा बात होगी मस्क की, जिनकी नियुक्ति के खिलाफ अमेरिका में केस दर्ज हुआ है.