आस्था के महापर्व छठ का आज शुभारंभ हो गया। नहाय खाय में व्रती श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान करके पहले दिन का पूजन संपन्न किया. इसकी के साथ ही कल की खरना पूजा की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. चार दिन के इस महापर्व में हर दिन अलग पूजा का विधान है. और ये चारो दिन प्रकृति की आराधना को समर्पित हैं. देखिये छठ महापर्व के पहले दिन की पूजा में आस्था के रंग.