आज हम बात कर रहे हैं महाकुंभ की जहां आज श्रद्धालुओं का आंकड़ा 59 करोड़ पार कर गया. अब आखिरी के पांच दिन ही बाकी हैं, इसलिए देश के कोने कोने से जनसैलाब उमड़ रहा है. इस भीड़ में बडे बुजर्ग भी हैं और बच्चे भी। सफर की मुश्किलों को नजरअंदाज करते हुए संगम तक जाने की होड़ है. एक ऐसी बुजुर्ग महिला भी है जो व्हील चेयर पर लेकर पहुंची तो कुछ बेटियां ऐसी हैं जिन्होंने प्रयागराज पहुंचकर घरवालों को फोन पर गंगा नहाने की खबर दी. आज आपको महाकुंभ की शानदार तस्वीरें दिखाएंगे. साथ ही वीकेंड पर प्रयागराज जाने वालों को बताएंगे कि उन्हें अपनी प्लानिंग कैसे करनी है. किन बातों का विशेष ध्यान रखना है.