scorecardresearch

PM Modi Poland & Ukraine Visit: पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे से पूरी दुनिया को उम्मीद, क्या रुक जाएगा Russia Ukraine War ?

आज हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा पर. पोलैंड के बाद प्रधानमंत्री ट्रेन के जरिये यूक्रेन जा रहे हैं और माना जा रहा है कि ये ट्रेन करीब ढाई साल से चल रही जंग को खत्म करने का जरिया बन सकती है. यानी पीएम मोदी जब कीव में युद्ध के मसले पर जेलेंस्की से बात करेंगे तो मुमकिन है कि उसे खत्म करने के फॉर्मूले पर बात बन जाए. ये उम्मीद यूक्रेन को भी है और पूरी दुनिया को भी.