scorecardresearch

Nepal Crisis 2025: काठमांडू में मचा हुआ है घमासान, राजशाही की बहाली की हो रही मांग, क्या होने वाला है तख्ता पलट ?

आमतौर पर शांत रहने वाले नेपाल में शुक्रवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ. राजशाही की बहाली की मांग कर रहे लोगों को जब रोकने की कोशिश हुई तो भीड बेकाबू हुई और फिर जमकर हिंसा हुई. हालात ऐसे हो गए कि पुलिस के साथ सेना को भी मोर्चा संभालना पड़ा. इस हिंसा में बेहिसाब लोग और पुलिसवाले घायल हुए हैं. सख्ती के बाद फिलहाल माहौल शांत है. लेकिन ये शांति कब तक है, कोई नहीं जानता। क्योंकि लोगों में गुस्सा है, राजशाही के समर्थक हर हाल में पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र की वापसी चाहते हैं. देखिये काठमांडू से हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट