इजरायल की राह के रोड़े का हटना और ईरान का चक्रव्यूह टूटना, दुश्मनी की एक नई बिसात तैयार कर रही है. जहां ऐसे समीकरण तैयार किए जा रहे हैं जिसमें अपमान का बदला है. प्रतिशोध की ज्वाला है और खुद को महफूज रखने के लिए विध्वंस का दांव. खबर है कि इजराइल डिफेंस फोर्सेस ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की फिराक में है. इजराइली अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी एशिया में ईरान समर्थित विद्रोही गुटों के कमजोर पड़ने के बाद उसके परमाणु ठिकानों पर हमले के लिए ये सही समय है. इजरायल के सैन्य अधिकारी सही मौके की तलाश में हैं. यानी इजरायल ने ईरान के लिए डेडली प्लान तैयार कर लिया है.